उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: राज्य के पहाड़ी जिलो में आने वाले दो दिनों में बारिश व बर्फबारी के आसार, अलर्ट जारी

Advertisement

उत्तराखंड राज्य में आने वाले 2-3 दिनों में कड़ाके की ठण्ड पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए राज्य के पहाड़ी इलाकों में बारिश व बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक बुधवार शाम तक अरब सागर से ताजा पश्चिमी विक्षोभ यहां के पहाड़ी क्षेत्रों में पहुंच जाएगा. पूर्वानुमान के मुताबिक 16 से 18 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी होगी. बताया जा रहा है कि पहाड़ी जिलों में कहीं पाला भी पड़ेगा.

गौरतलब है कि प्रदेशभर में तापमान में गिरावट आने के कारण कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है.

Exit mobile version