उत्तराखंड के माउंट त्रिशूल पर आरोहण के दौरान एवलांच (बर्फीला तूफान) की चपेट में आने से लापता नौसेना के चार अधिकारियों के शव बरामद किये गए हैं. इनमे लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीकांत यादव, लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती, लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी और मास्टर चीफ पैट्टी ऑफिसर हरिओम शामिल हैं. जिसमे लेफ्टिनेंट कमांडेंट अनंत कुमार कुकरेती देहरादून के निवासी थे.
डिप्टी सीएमओ एमएस खाती ने बताया कि नौसेना के चार जवानों के शवों का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव गृह में किया गया. वहां से उनके पार्थिक शरीर पैतृक आवास भेजे जाएंगे. उधर अभी भी दो जवान के लापता होने की खबर है.
बता दें कि त्रिशूल पर्वत पर आरोहण के लिए नौसेना का दल 23 सितंबर को सुतोल गांव से आगे निकला था. लेकिन शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे दल के कुछ जवान हिमस्खलन की चपेट में आने से लापता हो गए. उसके बाद से ही उनकी तलाश जारी है.
इसी क्रम में शनिवार की दोपहर खोज के दौरान दल को चार लोग पड़े हुए दिखाई दिए. इन लोगों को निकालने के लिए टीम उतारी गई. जिसके बाद देर शाम तक चार शवों के मिलने की पुष्टि हो गयी थी.