भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. जानकारी मुताबिक नड्डा आज रुद्रपुर आएंगे.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विनय रोहिला ने रविवार को रुद्रपुर में प्रेस वार्ता में बताया कि नड्डा पहली बार रुद्रपुर आ रहे हैं.
ये रहेगा नड्डा का दो दिवसीय कार्यक्रम
सोमवार शाम पांच बजे नड्डा पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर पहुंचेंगे, जहां से काशीपुर मार्ग स्थित आनंद बैंक्वेट हॉल जाएंगे. वहां जिले के सभी शक्ति केंद्र संयोजक, प्रभारी मंडल अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र विस्तारक और प्रभारियों के साथ बैठक कर उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे.
मंगलवार सुबह 10 बजे लोकतंत्र सेनानी सुभाष छाबड़ा से उनके आवास पर भेंट करेंगे. इसके बाद साढ़े 10 बजे रुद्रपुर कलक्ट्रेट परिसर में शहीद ऊधम सिंह और 11 बजे आंबेडकर पार्क में बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. साढ़े 11 बजे आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल में बंगाली समाज के साथ संवाद करेंगे.
दोपहर एक से दो बजे तक प्रदेश प्रभारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, सहप्रभारी और विस्तारक के साथ वार्ता करेंगे. इसके बाद तीन बजे टोली बैठक में प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे.
आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अल्मोड़ा भी पहुंचेंगे. नड्डा करीब एक घंटे तक अल्मोड़ा में रुकने के बाद ऊधमसिंह नगर के लिए प्रस्थान करेंगे.