बागेश्वर| उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने और विरोध पर उसकी नाक काटने का दुस्साहसिक मामला सामने आया है.
आरोपियों पर नाबालिग के माता-पिता को घायल करने और लूटपाट का भी आरोप है.
राजस्व पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है.
राजस्व पुलिस के अनुसार काफलीगैर तहसील के एक गांव में सोमवार रात करीब आठ बजे गांव के दो लोगों ने घर में घुसकर 17 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास किया.
विरोध करने पर धारदार हथियार से नाबालिग की नाक काट डाली. किशोरी के माता-पिता ने विरोध किया तो हमलावरों ने उन्हें भी पीटा.