उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पौड़ी में करेंगे डोर-टू-डोर प्रचार

आगामी 14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसको लेकर तैयारियां चल रही है. इन्ही तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पौड़ी मुख्यालय में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री धामी डोर-टू-डोर मतदाताओं से मतदान की अपील करेंगे.

भाजपा जिला महामंत्री जगत किशोर बड़थ्वाल ने बताया कि सीएम धामी दोपहर बाद मुख्यालय पौड़ी पहुंचेंगे. चुनाव प्रचार को लेकर निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को द्वाराहाट में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया. जहाँ उन्होंने कहा कि ‘पार्टी ने दोबारा सत्तासीन होने के लिए योजना बनाई है. इसी के तहत टिकट वितरित किए हैं. जिन काबिल लोगों को टिकट नहीं मिल सका उन्हें सरकार में सम्मान दिया जाएगा.’

इससे पहले धामी ने द्वाराहाट में दूनागिरि रोड स्थित एक होटल में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वहां पर सांसद अजय टम्टा, विधायक महेश नेगी, भाजपा के द्वाराहाट सीट से प्रत्याशी अनिल शाही, जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, कैलाश भट्ट, विनोद छिम्वाल, घनश्याम भट्ट आदि थे.

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles