उत्तराखंड की चुनावी जंग में भाजपा आज से अपने स्टार प्रचारकों को उतारने जा रही है. इस कड़ी में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विकासनगर और सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के डोर टू डोर कार्यक्रम में भाग लेंगे. और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हल्द्वानी में प्रचार का आगाज करेंगे. वह लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में डोर टू डोर अभियान में भी शिरकत करेंगे.
वही तीन फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तरकाशी में सुबह जनसभा को संबोधित करेंगे और डोर टू डोर प्रचार में भाग लेंगे. और दोपहर को वह रामनगर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे और डोर टू डोर प्रचार अभियान में भाग लेंगे. जबकि चार फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गढ़वाल और कुमाऊं में डोर टू डोर प्रचार करेंगे.
इसके अलावा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा दो फरवरी को देहरादून आएंगी. और कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र जारी करेंगी. जबकि पांच फरवरी को राहुल गांधी हरिद्वार आएंगे और विधान सभा क्षेत्रों को वर्चुअल संबोधित करेंगे.