उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियाँ जुटी हुई है. ऐसे में बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. जिसके बाद से कांग्रेस पर दबाव बढ़ गया है. और आज कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद देर शाम 45 से अधिक उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जा सकती है.
गौरतलब है कि सत्तारूढ़ दल ने गुरुवार को 59 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और अपनी स्थिति साफ कर दी है. हालांकि बीजेपी ने अभी 11 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है और बताया जा रहा है कि इन सीटों पर बाद में प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे.