अब उत्तराखंड की सभी आशा कार्यकत्रियों और आशा फैसिलिटेटर को पांच माह तक दो-दो हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे. बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के क्रम में यह आदेश जारी कर दिया गया है.
दरअसल, वेतन वृद्धि समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा कार्यकर्त्ता हड़ताल पर थीं, जिसमें मानदेय की मांग भी शामिल थी. बीते रोज यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कुंजवाल के नेतृत्व में आशाओं का शिष्टमंडल सीएम धामी से बंडिया में मिला, जहां सीएम ने उनकी मांगों पर 20 दिनों के भीतर कार्रवाई करने का भरोसा दिया. इसपर आशाओं ने हड़ताल खत्म करने का एलान किया.
इसमे प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल, जिलाध्यक्ष ममता पानू, जरनल सेकेट्री कैलाश पांडे, कुलविंदर कौर, गीता नैनवाल, विमला उप्रेती, रिंकी जोशी, भगवती बोरा, मुन्नी बिष्ट, इंद्रा देऊपा, गीता, पिंकी, राजेश्वरी जोशी, चंद्रकला देवी, भागीरथी देवी, हीरा, नंदा कापड़ी, गोविंदी, कमला, सुनीता, रेखा जोशी अनीता, पुष्पा देवी, पदमा देवी मौजूद थी.