उत्तराखंड: कल हल्द्वानी में होगी पीएम मोदी की एक और जनसभा, मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

30 दिसंबर यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखड दौरे के दौरान हल्द्वानी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभास्थल का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री प्रदेश में 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं की कीमत 17,500 करोड़ रुपए है. इस मौके पर एक विशाल जनसभा भी होगी. ऐसे में भारी संख्या में लोग प्रधानमंत्री को सुनने आएंगे.

बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पीएम मोदी के सभास्थल का निरीक्षण कर कहा कि प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज सहित कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री यतीश्वरानन्द, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, डॉ. धनसिंह रावत, मेयर जोगेंद्र रौतेला, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, संगठन मंत्री अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट आदि मौजूद रहे.

वहीं, कल पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्य मंच पर 33 लोग मौजूद रहेंगे. जिला प्रशासन ने इसकी सूची पीएमओ कार्यालय को भेज दी है. इस दौरान डीएम धीराज गर्ब्याल ने कहा कि मुख्यमंच में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री, राज्य के सभी मंत्री, सांसद, पूर्व सीएम मौजूद रहेंगे. वहीं, दूसरे मंच में VVIP को बैठाया जाएगा.

मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles