उत्तराखंड: मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में कुछ जिलों में बारिश के आसार

उत्तराखंड में आज फिर से मौसम के करवट बदलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में देहरादून के साथ ही उत्तरकाशी, हरिद्वार, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी.

बीते दिनों पूरे राज्य में रिकॉर्ड तोड़ बारिश से काफी नुक्सान देखने को मिला है. खासकर नैनीताल में. मूसलाधार बारिश के चलते 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई और करोड़ों की संपत्तियों का नुकसान हुआ.

उधर मलारी हाईवे को ठप पड़े हुए आज 6 दिन हो गये. आज भी हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं खुल पाया. इससे ग्रामीणों के साथ ही सेना के जवानों की आवाजाही भी थम गई है.

बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने बताया कि “मलारी हाईवे को 26 अक्तूबर तक वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा. हाईवे को खोलने के लिए 15 मशीनें और करीब सौ मजदूर लगाए गए हैं. कई जगहों पर सड़क ध्वस्त है, जिससे यहां हिल कटिंग कार्य करना पड़ रहा है.”

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles