उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस बीजेपी के बाद अब आम आदमी पार्टी भी बाकी 19 सीटों पर जल्द प्रत्याशी घोषित कर सकती है. आज या कल पार्टी प्रत्याशियों का एलान कर सकती है. बता दें कि आप ने अभी तक 51 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया का कहना कि जल्द ही बाकी सीटों पर प्रत्याशियों के एलान किया जाएगा.
आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल (रिटायर्ड) ने कहा कि ‘राज्य गठन के 21 साल बाद भी उत्तर प्रदेश से परिसंपत्तियों के बंटवारे का मसला हल नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सच्चे हैं, तो जनता के सामने परिसंपत्तियों के बंटवारे पर स्थिति साफ करें. कुछ माह पहले मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि परिसंपत्तियों का मसला हल हो गया है. कहा कि सिंचाई विभाग की 13 हजार हेक्टेयर भूमि 21 साल बाद भी उत्तर प्रदेश के कब्जे में है. परिवहन विभाग की 700 करोड़ रुपये की संपत्ति आज भी उत्तर प्रदेश के कब्जे में है. भीम गौड़ा (हरिद्वार), रामगंगा (कालागढ़) और लोहिया हेड (बनबसा) के बैराज पर भी उत्तर प्रदेश का अधिकार है.’