उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: देहरादून के लालतप्पड़ स्थित एक फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग, वायरल हुई विडियो

Advertisement

आज कई जगहों पर आग की घटनाएं सामने आ रही हैं. सुबह मुंबई के बोरीवली स्थित गांजावाला लेन में आग लगी. उसी बीच उत्तराखंड के देहरादून जिले से भी आग लगने की खबर सामने आयी. ये खबर देहरादून के लाल तप्‍पड़ इंडस्ट्रिय एरिया स्थित लीसा फैक्टरी से आई है.

फिलहाल वहां पर राहत बचाव का कार्य जारी है. आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंच गई है. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग को बुझाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. देहरादून के मुख्य अग्निशमन अधिकारी, राजेंद्र सिंह खाती ने बताया कि अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

बता दें कि फैक्ट्री में अचानक आग लगने से हडकंप मच गया. हालांकि आग कैसे लगी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

इस फैक्टरी से धुआं व आग की ऊंची लपटें निकलती हुई विडियो में दिखाई पड़ रही हैं.

Exit mobile version