उत्तराखंड में टीकाकरण अभियान अब तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. राज्य सरकार ने दिसंबर अंत तक शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा है. और टीकाकरण की रफ्तार अब लक्ष्य प्राप्त होने की उम्मीद भी जगा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक पांच सितंबर तक प्रदेश में 87.3 फीसद व्यक्तियों को वैक्सीन की प्रथम खुराक लग चुकी है. लेकिन अगर द्वितीय खुराक की बात करें तो, अब तक सिर्फ 28 फीसद व्यक्तियों को ही द्वितीय खुराक लग पाई है.
इसकी एक वजह यह भी है कि कोविशील्ड लगवाने वालों को द्वितीय खुराक के लिए 84 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है. प्रदेश में 93 फीसद खुराक कोविशील्ड की लगाई गई हैं.
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में सौ फीसद व्यक्तियों को प्रथम खुराक लग चुकी है. वहीं देहरादून, चमोली, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल और उत्तरकाशी में यह आंकड़ा 90 फीसद से ऊपर है. टीकाकरण की रफ्तार सबसे धीमी ऊधमसिंह नगर में है. यहां 79.8 फीसद व्यक्तियों को ही प्रथम खुराक लग पाई है.