उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: प्रदेश में 71 प्रतिशत किशोरों का हुआ टीकाकरण, जानिये कौनसा जिला बना नंबर वन

उत्तराखंड में 15 से 18 आयु के 71 प्रतिशत से अधिक किशोरों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा कवच मिला गया है. प्रदेश में इस आयु वर्ग के 6.28 लाख किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है. इसमें अब तक 71 प्रतिशत को पहली और 30 प्रतिशत को दोनों डोज लग चुकी हैं. बता दें कि उत्तराखंड में तीन जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरू किया गया था.

यहाँ देखे किन जिलो में कितना हुआ टीकाकरण

15 से 18 आयु वर्ग में टीकाकरण (प्रतिशत में)

जिला पहली डोज दूसरी डोज
अल्मोड़ा  85.30 29.50
बागेश्वर   98.40   69.70
चमोली 87.2054.40
चंपावत 76.40 36.90
देहरादून 76.30 32.70
हरिद्वार53.40 18.70
नैनीताल 72.10 32.30
पौड़ी  84.70 25.10
पिथौरागढ़  81.90 33.20
रुद्रप्रयाग 88.90  56.90
टिहरी     85.60   45.80
यूएसनगर62.10  25.40
उत्तरकाशी82.00 25.00
साभार : अमर उजाला
Exit mobile version