उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. राज्य के देहरादून स्थित राजभवन के 33 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद गवर्नर हाउस को एहतियात के तौर पर दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 198 कर्मचारियों की जांच कराई गई, जिसमें कुल 33 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
ये सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. राजभवन के डॉ. एके सिंह ने कर्मचारियों के संक्रमित मिलने की पुष्टि की. काफी बड़ी संख्या में कर्मचारियों के संक्रमित मिलने के बाद राजभवन को 13 और 14 जनवरी के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान राजभवन में सेनेटाइजेशन किया जाएगा.
वहीं उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच बुधवार को 2,915 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखंड में बुधवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु भी हुई.
ताजा मामलों में अनुसार 1,361 मरीज देहरादून जिले में है जबकि नैनीताल में 424, हरिद्वार में 374, उधमसिंह नगर में 217, पौड़ी गढ़वाल में 131 और अल्मोड़ा में 85 मामले सामने आए.