उत्तराखंड में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को अटल आयुष्मान योजना से मुफ्त उपचार की सुविधा मिली है. अब तक 27112 कैंसर मरीजों को मुफ्त उपचार की सुविधा मिल गयी है. जिस पर सरकार ने 50 करोड़ की राशि व्यय की है.
आपको बता दें कि अटल आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश में अब तक 44 लाख लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बने हैं.
यहाँ देखे आयुष्मान में इलाज कराने वाले मरीजो की लिस्ट
उपचार मरीज
डायलिसिस 133015
कैंसर 27112
सीटी स्कैन, एमआरआई 10043
मोतियाबिंद ऑपरेशन 9346
फेफड़ों का इलाज 5277
गुर्दों की बीमारी का इलाज 5426