कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड: पिछले 24 घंटे में पाए गए 109 कोरोना संक्रमित मरीज, दो लोगो की हुयी मौत

0

मंगलवार को नए कोविड केसों के आंकड़े में 17.36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। होली के दिन कम टैस्टिंग होने की भी इसकी वजह हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा 1,20,95,855 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 56,211 नए केस सामने आए। पिछले 24 घंटों के दौरान भारतभर में 271 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। जिन्हें मिलाकर देश में कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की तादाद 1,62,114 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 37,028 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। अब तक देशभर में इस महामारी की चपेट में आने के बाद 1,13,93,021 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में फिलहाल सक्रिय मरीजों की तादाद 5,40,720 है।


उत्तराखंड में दो की मौत
उत्तराखंड में होली के दिन 29 मार्च को 109 नए संक्रमित मिले। 40 लोग स्वस्थ हुए और दो की मौत हुई। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून में 41 वर्षीय पुरुष और 74 वर्षीय महिला की मौत हुई। वहीं, एक्टिव केस बढ़कर 1724 हो गए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 99990 हो गई है। 95065 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1711 की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।


कम सैंपलिंग की वजह से घटे आंकड़े
सोमवार को कोरोना के मरीजों के आंकड़े कम होने की वजह कम सैंपलिंग होना है। बागेश्वर, चंपावत और रुद्रप्रयाग जिलों में तो एक भी सेंपल नहीं लिए गए। वहीं, देहरादून में 1594 और हरिद्वार में 703 सैंपल लिए गए। हरिद्वार में कुंभ है। ऐसे में हरिद्वार में देहरादून से कम सैंपल लेने के पीछे की वजह साफ नजर आती है कि कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कम रहे। देहरादून में यहां आज 57 संक्रमित मिले, वहीं, हरिद्वार में 40 संक्रमित मिले। इन दोनों जिले में सैंपलिंग का अंतर दोगुने से ज्यादा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version