ताजा हलचल

उत्तर प्रदेश: नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर कल होगा मतदान

तीन चरण के चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी यानि कल होना है. इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. चौथे चरण में नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है.

जिन नौ जिलों में मतदान होना है, उनमें बांदा, फतेहपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, पीलीभीत और उन्नाव शामिल हैं. इनमें से रायबरेली कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी खुद यहां से सांसद हैं.

शुरुआती तीन चरणों में सबसे ज्यादा आपराधिक छवि वाले प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के थे. इस बार कांग्रेस ने इस मामले में सपा को पछाड़ दिया है. चौथे चरण में कुल 167 यानी 27% उम्मीदवार दागी हैं. इनमें भी 129 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनपर गंभीर आरोप लगे हैं.  इस चरण में सबसे ज्यादा आपराधिक छवि वाले नेताओं को टिकट देने में कांग्रेस आगे रही है. कांग्रेस के 53% प्रत्याशी दागी हैं. दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी है. सपा के 53% और तीसरे नंबर पर बसपा के 44% प्रत्याशी दागी हैं. भाजपा इस सूची में चौथे और आम आदमी पार्टी पांचवे नंबर पर है. भाजपा के 40% और आम आदमी पार्टी के 24% प्रत्याशी दागी हैं.

Exit mobile version