विधानसभा चुनाव से पहले बेरोजगार युवकों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बंपर भर्ती निकाली है. राज्य सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एण्ड प्रमोशन बोर्ड ने करीब 2500 पदों पर भर्ती निकाली है.
आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी 2022 से शुरू होगी और आवेदन 28 फरवरी 2022 तक किए जा सकेंगे. जो कैंडीडेट यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह 10वीं पास होना चाहिए या समकक्ष या आईटीआई किया हुआ होना चाहिए.
आईटीआई में भी उसके पास मांगी गई ट्रेड ही होना चाहिए. आयुसीमा 20 से 28 साल है. ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग को 5-5 साल की छूट है. जो उम्मीदवार असिस्टेंट ऑपरेटर के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, वह फिजिक्स व मैथ्स के साथ 12वीं पास होना चाहिए.
आरक्षित वर्ग के कैंडीडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. कैंडीडेट्स का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक माप और शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा. इसकी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें.
कुल रिक्त पद- 2430
–यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी- 120 वैकेंसी
–यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक- 1374 वैकेंसी
–यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक/ प्रधान परिचालक (यांत्रिक) – 936 वैकेंसी