ताजा हलचल

पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल- महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता के खिलाफ दर्ज हुई FIR

महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता शेख हुसैन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक व अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में भाजपा ने भाजपा ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दायर कर ली. भाजपा नेताओं ने हुसैन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि हुसैन को 24 घंटे में गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे तीव्र आंदोलन छेड़ेंगे.
हुसैन के खिलाफ नागपुर के गिट्टीखदान पुलिस थाने में बीती रात भारतीय दंड विधान की धारा 294 (अश्लील कृत्य और गाने) और धारा 504 आईपीसी (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

बता दें कि कांग्रेस नेता हुसैन व पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने 13 जून को एक प्रदर्शन में भाग लिया था और पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. यह प्रदर्शन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ के खिलाफ किया गया था.

Exit mobile version