ताजा हलचल

यूपीएससी ने स्टाफ नर्स के 500 से अधिक पदों के लिए निकाली वैकेंसी, करें अप्लाई

सरकारी नौकरी में अपना करियर तलाश कर रहे अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीएससी ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. यूपीएससी की ओर से जारी की गई अधिकारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस वैकेंसी के तहत कुल 588 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी.

इस आवेदन के लिए ऑनलाइन की आखिरी तारीख 17 फरवरी 2022 रखी गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा या नर्सिंग में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार साइंस विषय के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.

इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. हालांकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. जो उम्मीदवार इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं वह विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

Exit mobile version