वैश्विक महामारी को काबू में रखने के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान को जोरो शोरो से चलाया जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश ने फिर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की और टीकाकरण का नया रिकॉर्ड बनया. यूपी में सोमवार शाम तक 12 करोड़ से अधिक लोगों को टीके लगाए गए. अब तक 62.67 फीसदी लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है.
प्रदेश में अब तक 8 करोड़ 15 लाख से अधिक जांच हुई है. सोमवार को 17 लाख 79 हजार दो सौ 86 लोगों का टीकाकरण हुआ है. अब प्रदेश में कुल टीकाकरण 12 करोड़ 26 हजार नौ सौ 26 लोगों का हो गया है.
इसमें नौ करोड़ 32 लाख 12 हजार छह सौ 73 को पहली और दो करोड़ 68 लाख 14 हजार तीन सौ 23 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है. यूपी सर्वाधिक टीकाकरण वाला पहला राज्य बन जाएगा.
इसके अलावा यूपी में 548 ऑक्सीजन प्लांट में से 501 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं.