राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली विधानसभा सदन की कार्यवाही शुक्रवार को शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। दिल्ली विधानसभा में नरेश बाल्यान मामले को लेकर भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू किया। उन्होंने कहा कि वह एक बदमाश के साथ वसूली कर रहे हैं इस मामले में विधानसभा ने संज्ञान लेना चाहिए।
इस मामले में आप विधायक विनय मिश्रा ने बताया कि इस मामले में नरेश बालियान ने एफ आई आर दर्ज कराई है। वहीं, कोर्ट ने संबंधित चैनल को यह खबर चलाने पर रोक लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि यह खबर फर्जी है। भाजपा विधायकों ने सदन का बहिष्कार किया।
संसद में पेश हुई सीएनजी की रिपोर्ट पर विधानसभा उपाध्यक्ष की ओर से बोलने का मौका देने से मना करने पर भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू किया। विधानसभा में संसद में पेश हुई रिपोर्ट के तहत दिल्ली सरकार की ओर से आयुष्मान भारत स्वास्थ्य सेवा और द्वारका एक्सप्रेसवे बनाने के मामले पर चर्चा कराई जा रही है।