ताजा हलचल

यूपी: सीएम योगी की मौजूदगी में भाजपा कार्यालय के बाहर महिला ने की आत्महत्या की कोशिश

Advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यालय के सामने एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाजपा कार्यालय पहुंचने के बाद महिला ने आत्मदाह की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को आत्मदाह करने से रोका.

बता दें कि महिला का नाम राम प्यारी बताया जा रहा है, वह लखनऊ के रानीखेड़ा की रहने वाली है. महिला का आरोप है कि उसके लड़के को पुलिस परेशान कर रही है. महिला ने कहा कि ‘मेरा लड़का निर्दोष है, लेकिन गोसाईगंज पुलिस जबरन उसे जेल भेज रही है’. और इसके साथ ही महिला ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है.

फिलहाल महिला को अस्पताल भेजा गया है. प्राथमिक इलाज के बाद उससे पूछताछ की जाएगी. महिला जब बीजेपी दफ्तर के बाहर पहुंची तो वह केरोसिन से तर-बतर थी. उसको देखते ही पुलिस के जवानों ने तुरंत महिला को पकड़ा और उसे आत्मदाह करने से रोक लिया.

Exit mobile version