ताजा हलचल

यूपी: पांचवे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज, अमित शाह 4 चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज शाम शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. बता दें कि पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होना है. इसी वजह से आज सभी सियासी दलों ने अपने दिग्गजों को चुनाव प्रचार के लिए उतार दिया है. यूपी में आज बीजेपी, एसपी के साथ ही कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव प्रचार करेंगे.

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुल्तानपुर, चित्रकूट और प्रयागराज में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे तो एसपी चीफ अखिलेश यादव भी चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज यूपी के दौरे में है.

इसी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आज यूपी में 4 चुनावी रैली है. वह अंबेडकरनगर में पहली रैली संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रयागराज, कौशाम्बी और प्रतापगढ़ में चुनावी रैली करेंगे.

आपको बता दें कि पांचवें चरण के 12 जिलों में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा.

Exit mobile version