यूपी में सरकार के गठन होने के बाद भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जारी होना शुरू हो गए हैं. बता दे कि कई परीक्षाओं का रिजल्ट विधानसभा चुनाव की वजह से रुका हुआ था. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटेट ) का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया था. अब यूपी पुलिस एसआई का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है. पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का 4 महीनों से अभ्यर्थियों को इंतजार था. गुरुवार देर रात यूपी पुलिस एसआई का रिजल्ट जारी कर दिया गया. रिजल्ट के साथ परीक्षा की आंसर की भी रिलीज की गई है.
यूपी पुलिस एसआई की परीक्षा तीन चरणों में पिछले साल नवंबर और दिसंबर में आयोजित की गई थी. पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पद के लिए हुई लिखित भर्ती परीक्षा में 36170 अभ्यर्थी पास हुए हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के 9534 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी और वे अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं. यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा 8,07,230 अभ्यर्थियों ने दी थी, जिसमें से 36,170 अभ्यर्थी रिजल्ट में पास हुए हैं. जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट के लिए जोनल मुख्यालय के जनपदों पर इसी महीने 25 अप्रैल से बुलाया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बताया है कि फिजिकल टेस्ट पूरा होने के बाद दिसंबर महीने में पास हुए अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग की भी शुरुआत हो जाएगी.