ताजा हलचल

यूपी: जौनपुर जिला अस्पताल में चार मरीजों की मौत, ऑक्सीजन बंद होने की अफवाह, जाने क्या है असली वजह

Advertisement

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां के जिला अस्पताल में एक के बाद एक चार मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान यह अफवाह भी उड़ी कि ऑक्सीजन बंद होने के कारण इन मरीजों की मौत. हुई. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.

इसे लेकर सीएमएस डॉ. एस के शर्मा का कहना है कि यह खबर पूरी तरह गलत है, जिसकी जानकारी उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी दे दी है. सभी मरीज गंभीर रूप से सांस की बीमारी से पीड़ित थे. लेकिन रात में अचानक किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया कि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से चार मरीजों की मौत हो गई, जिसकी जानकारी होने पर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

Exit mobile version