ताजा हलचल

यूपी: योगी कैबिनेट की पहली बैठक आज, इस नीति को मिल सकती है मंजूरी

उत्तर प्रदेश में योगी के दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है. यह सुबह 10 बजे लोकभवन में होगी. आज की कैबिनेट की बैठक अहम मानी जा रही है. क्योंकि आज की कैबिनेट की बैठक में पार्टी के संकल्प पत्र में किए गए वादों को लेकर फैसला किया जा सकता है.

दरअसल राज्य में बीजेपी की सरकार बनने पर पार्टी ने चुनाव के दौरान जनता से कई तरह के वादे किए थे. जिसे राज्य में लागू करना राज्य सरकार के लिए जरूरी है. लिहाजा आज माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में योगी आदित्यनाथ सरकार बड़े फैसले ले सकती है. इसमें खासतौर से बेसहारा पशुओं के लिए आश्रय और किसानों को मुफ्त बिजली देने के साथ ही 60 साल से अधिक महिलाओं सरकारी बसों में मुफ्त सुविधा देने समेत कई प्रस्तावों को कैबिनेट द्वारा पारित किया जा सकता है.

Exit mobile version