ताजा हलचल

यूपी चुनाव: पांचवें चरण के लिए कल 12 जिलों की 61 सीटों पर होगा मतदान

सांकेतिक फोटो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए रविवार 27 फरवरी को मतदान होगा. कल चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. आखिरी दिन राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंकी और दिग्गजों को प्रचार के लिए मैदान में उतारा. जहां बीजेपी के दिग्गज नेताओं में अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने चुनाव प्रचार किया. वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या में चुनाव प्रचार किया. जबकि पांचवें चरण के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार चुनाव प्रचार के लिए अमेठी पहुंचे.

आपको बता दें कि रविवार को राज्य के 12 जिलों में मतदान होना है और इसमें अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बेंराइच, श्रावस्ती और गोंडा शामिल है.

रविवार को राज्य के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसमें तिलोई, सलोन सु., जगदीशपुर सु., गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर सु., चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज सु., कुण्डा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर सु., चायल, फाफामऊ, सोरांव सु., चायल, फूलपुर, मेजा, प्रतापपुर, इण्डिया, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा सु., कुर्सी, कोरांव सु., कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर सु., दरियाबाद, रूदौली, हैदरगंज सु., मिल्कीपुर सु, बीकापुर,अयोध्या, गोंसाईगंज, बलहा सु., नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिन्गा, श्रावस्ती, महनौन, गोण्डा, कटरा बाजार, कर्ननलगंज, तरबगंज, मनकापुर सु. और गौरा शामिल है.

Exit mobile version