ताजा हलचल

यूपी चुनाव: आज प्रयागराज में अमित शाह, अखिलेश, ओवैसी समेत कई दिग्गजों की होंगी सभाएं

सांकेतिक फोटो

यूपी में चुनावी शोर तेज हो गया है. आज भाजपा के स्टार प्रचारक गृहमंत्री अमित शाह शहर पश्चिमी विधानसभा में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में सभा करेंगे. इसी क्रम में वह शहर उत्तरी एवं दक्षिणी में रोड शो भी करेंगे. वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मंगलवार को जिले में होंगे. वह करछना के गडवा खुर्द में सभा को संबोधित करेंगे. उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे.

वहीं एआईएमआईएम के मुखिया असदुदद्दीन ओवैसी भी जिले में होंगे.

इसके अलावा बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. उनके कार्यक्रम स्थल में बदलाव भी किया गया है. अब वह सोरांव के बजाय बेला कछार में रैली को संबोधित करेंगे.

Exit mobile version