यूपी में आज छठे चरण के लिए वोटिंग जारी है. अब तक प्रदेश की 57 जिलों की 292 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं. आज छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है.
दोपहर 3 बजे तक अंबेडकरनगर में सबसे ज्यादा 52.40 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. जबकि गोरखपुर में 46.44 फीसदी वोटिंग हुई है. बलरामपुर में सबसे कम 42.67 फीसदी मतदान हुआ है.
जानिये अन्य राज्यों का हाल
#UttarPradeshElections | 46.70% voters turnout recorded till 3 pm during ongoing polling across 10 districts in the sixth phase. pic.twitter.com/Z56Umw26Yy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 3, 2022