ताजा हलचल

यूपी चुनाव: शिवपाल सिंह यादव बने समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव को अगले चरणों के चुनाव प्रचार के लिए अपना स्टार प्रचारक बनाया है. शिवपाल सिंह यादव अब उत्तर प्रदेश में बचे हुए चरणों के लिए समाजवादी पार्टी का प्रचार करेंगे.

दरअसल समाजवादी पार्टी ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है और इस लिस्ट में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, किरण मे नंदा, प्रो रामगोपाल यादव और डिंपल यादव का नाम भी शामिल है. जबकि पहली बार इस लिस्ट में पीएसपी चीफ शिवपाल सिंह यादव के भी नाम शामिल है. गौरतलब है कि शिवपाल सिंह यादव इटावा की जसवंत नगर सीट से एसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

Exit mobile version