ताजा हलचल

यूपी चुनाव परिणाम: कांग्रेस के हाथ का भी जनता ने छोड़ा साथ

0

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम के अभी तक सामने आए रूझानों में कांग्रेस जादू नहीं चला पाई. राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस पार्टी खाता भी खोल पाती है या नहीं, शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी.

यूपी के चुनाव परिणाम और रूझानों ने एक बात तो साफ कर दिया है कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का चर्चित नारा ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ भी फेल हो गया है. वहीं पंजाब में भी कांग्रेस का कुछ ऐसा ही हाल हुआ है.

इस बार के यूपी चुनाव में चुनाव घोषणा पत्र के रूप में कांग्रेस ने युवाओं के लिए ‘युवा विधान’ और महिलाओं के लिए ‘शक्ति विधान’ घोषणा पत्र जारी किया था, जो काम नहीं आया. इसके साथ-साथ किसान कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ, सरकारी नौकरी के वादे को भी जनता ने नकार दिया है.

यूपी चुनाव परिणाम के लिए अभी तक जो रूझान सामने आये हैं उसमें अभी तक बीजेपी 261 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि सपा गठबंधन 137 और बसपा दो सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य पार्टियां तीन सीटों पर आगे चल रही हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version