ताजा हलचल

यूपी चुनाव 2022: यूपी कांग्रेस अपनी पहली सूची मकर संक्रांति के बाद करेगा जारी

यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है. इसी बीच यूपी कांग्रेस की पहली सूची मकर संक्रांति के तत्काल बाद घोषित की जाएगी. पश्चिमी यूपी व रुहेलखंड के करीब 100-125 प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे. बता दें कि यहां पहले व दूसरे चरण में मतदान होने हैं.

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस हाईकमान ने लगभग 200-225 टिकट तय कर दिए हैं.

उधर, कांग्रेस ने मौजूदा विधायकों से कह दिया है कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करें. प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अजय कुमार लल्लू ने भी अपने क्षेत्र तमकुहीराज में डेरा डाल दिया है. यूपी के उप प्रभार वाले सभी राष्ट्रीय सचिवों और प्रदेश पदाधिकारियों को भी क्षेत्र में भेज दिया गया है.

Exit mobile version