ताजा हलचल

यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का आदेश, कहा- मरीजों को न लिखी जाएं बाहर की दवाएं

Advertisement

यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया. ऐसे में उन्हें निर्देश दिया है कि मरीजों को किसी भी स्तर पर बाहर की दवाएं न लिखी जाएं. अस्पताल में सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई जाएं. जिन दवाओं की कमी है, उनकी नए सिरे से निविदा कर दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.

उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दवाइयां मरीजों तक पहुंचे, इसके लिए समय से अस्पतालों में आपूर्ति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराई जाए. अधिकारी अभियान चलाकर अस्पतालों का निरीक्षण करें. आवश्यक दवाइयों की सूची के अनुसार अनुपलब्ध दवाइयों की उपलब्धता के लिए दवा निर्माता कंपनियों एवं सक्षम अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निविदा आदि की कार्यवाही जल्द से जल्द पूरी की जाए. जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयों की उपलब्धता प्रदर्शित की जाए. नोटिस बोर्ड पर डॉक्टर का नाम, उनके बैठने का कार्य दिवस, समय आदि लिखा जाए, जिससे मरीज को किसी तरह की समस्या न हो.

Exit mobile version