यूपी में कोरोना फिर जीका वायरस और अब डेंगू के बढ़ते मामलों ने लोगो की नाक में दम कर रखा है. सरकार हाई अलर्ट पर होने के बावजूद भी डेंगू के मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक प्रदेश में 25 हजार 800 डेंगू केस मिल चुके हैं जो पिछले साल से आठ गुना अधिक है. इसी के साथ प्रदेश में अब तक आठ लोगों की मौत हुई है.
बता दें कि डेंगू के सबसे ज्यादा 5700 केस फिरोजाबाद से सामने आए हैं जबकि पांच लोगों की डेंगू से जान जा चुकी है वहीं लखनऊ में इस साल डेंगू के 1936 मरीज मिले हैं. हालांकि सरकार कह रही है कि ये महामारी की स्थिति नहीं है और फिलहाल सब नियंत्रण में है.