ताजा हलचल

यूपी : गांवों में फूटा कोरोना बम , 5262 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, 6589 को किया आइसोलेट

Advertisement

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग की ओर से गांवों में चलाए जा रहे स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और कोरोना संक्रमितों की पहचान के अभियान में बीते 24 घंटों में राज्य के ग्रामीण इलाकों में कुल 5262 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए। कुल 6589 लोग आइसोलेट किए गए।

इस अवधि में कुल 54167 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई। 16056 मेडिकल किट वितरित किए गए। बाहर से आए 3796 लोगों की पहचान की गई। राज्य में अब बाहर गांव आए कुल 195203 लोगों की पहचान की जा चुकी है।

अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह की देख-रेख में चलाए जा रहे इस अभियान में 56987 राजस्व ग्रामों की सफाई की गई। 22842 गांवों का सैनिटाइजेशन करवाया गया।

Exit mobile version