देश

सीएम योगी आज देंगे 195 परियोजनाओं की सौगात, करेंगे जनसभा

0

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंच गए। शनिवार को वह गोरखनाथ मंदिर- स्पोर्ट्स कॉलेज फोरलेन का लोकार्पण करने के साथ ही 195 परियोजनाओं की सौगात देंगे। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में दोपहर तीन बजे से होने वाले कार्यक्रम में सीएम योगी 628.59 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सभी परियोजनाएं पीडब्ल्यूडी और जल निगम से जुड़ी हैं। इस दौरान सीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रशासन की ओर से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

बता दे कि शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। उन्हाेंने गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर शीश नवाया। जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी जिन दो प्रमुख विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उनमें 61.38 करोड़ रुपये की लागत से तैयार गोरखनाथ मंदिर से नकहा ओवरब्रिज होते हुए स्पोर्ट्स कॉलेज तक फोरलेन शामिल है। 

फोरलेन के निर्माण पर 41.20 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके अलावा सीएम 20.18 करोड़ रुपये की लागत से दोबारा बने महावनखोर-नेतवर बाजार-कैंपियरगंज मार्ग का भी लोकार्पण करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version