नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू किए जाने के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए थे. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भी सीएए के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी.
हिंसा के इन मामलों में आरोपियों की मुश्किलें अब बढ़ती दिख रही हैं. यूपी पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दायर कर दी है.
यूपी पुलिस ने राजधानी लखनऊ के साथ ही अन्य जिलों में भड़की हिंसा और आगजनी के मामले में कुल 4751 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है.
लखनऊ की कोर्ट में दायर की गई चार्जशीट में आगजनी से हुए नुकसान की भरपाई भी आरोपियों से ही करने की बात कही गई है. यूपी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इसे लेकर कहा कि हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.