उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होगा. इसके लिए शुक्रवार शाम को ही चुनाव प्रचार समाप्त हो गया था. बता दें कि राज्य में 20 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. तीसरे चरण में कुल मतदाताओं में 1.16 करोड़ पुरुष और एक करोड़ महिलाएं मतदाता शामिल हैं.
राज्य में हो रहे चुनाव के तीसरे चरण में पांच मंडलों (अलीगढ़, आगरा, कानपुर, झांसी और चित्रकूट) के 16 जिलों हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फरुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा में रविवार को मतदान होगा.
इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की है.