पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का एलान होना शुरू हो गया है. ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए 125 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. प्रियंका गांधी ने उम्मीदवारों की सूची का ऐलान करते हुए बताया कि इसमें 50 महिलाओं को टिकट दिया गया है. जहाँ उन्नाव रेप कांड की पीड़िता की मां को उन्नाव से टिकट दिया गया है.
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी. बताया जा रहा है कि भाजपा की कोर कमेटी ने विधानसभा चुनाव में पहले और दूसरे चरण की 113 सीटों सहित करीब 150 से अधिक प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए है.