चुनाव से पहले ही कई राजनीतिक नेताओं ने अपने दल बदल लिए हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को एक और झटका लगा है. जलालपुर से सपा विधायक सुभाष राय ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में सुभाष राय ने बीजेपी का ज्वाइन कर ली है. दरअसल सुभाष राय लंबे समय से अपनी पार्टी सपा से नाराज चल रहे थे. उनकी नाराजगी देखते हुए पार्टी ने उन्हें पांच महीने बाद होने वाले चुनाव में एमएलसी बनाने का भरोसा भी दिया था, लेकिन सुभाष इस बात से भी खुश नहीं थे. वो जलालपुर से टिकट कटने के बाद से ही पार्टी से बेहद खफा चल रहे थे. सुभाष सपा जिलाध्यक्ष का पद स्वीकार करने से भी इंकार कर चुके थे.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने सुभाष राय को बीजेपी को अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका बीजेपी में स्वागत किया. स्वतंत्र देव ने कहा कि सुभाष राय पहले भी बीजेपी में रह चुके हैं. वो डॉ दिनेश शर्मा के साथ बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारी थे. ये उनकी घर वापसी है.