ताजा हलचल

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: सपा ने जारी की एक और सूची, किया 10 और प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 10 और प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में लखनऊ की छह सीटों के साथ ही उन्नाव की बांगरमऊ, रायबरेली की बछरावां, सुलतानपुर की इसौली और बांदा की बबेरू सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है.

बता दें कि समाजवादी पार्टी  ने अब तक यूपी की कुल 403 विधानसभा सीटों में से 273 सीटों पर प्रत्याशियों  के नामों की घोषणा है. आज पांचवीं सूची में उन्नाव के बांगरमऊ से मुन्ना आल्वी, लखनऊ के बख्शी तालाब से गोमती यादव, लखनऊ पश्चिम से अरमान, लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला, लखनऊ पूर्व से अनुराग भदौरिया, लखनऊ मध्य से रविदास मल्होत्रा, लखनऊ कैंट से राजू गांधी, रायबरेली के बछरावां से श्यामसुंदर भारती, सुल्तानपुर के इसौली ताहिर खान, बांदा के बबेरू से विशंभर यादव को टिकट दिया है.

Exit mobile version