ताजा हलचल

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: चुनाव को लेकर आज दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक, इनपर होगी चर्चा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में आज बीजेपी की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में इस बैठक में पांचवें, छठे और सातवें चरण के उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा के साथ ही चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर शामिल होंगे.

इस बैठक में सहयोगी दलों को दी जाने वाली सीटों पर भी चर्चा होगी. दिल्ली में आज होने वाली बैठक 25 जनवरी तक चलेगी.

Exit mobile version