उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दो चरणों के मतदान हो चुके हैं. अब 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होना है. इसी कड़ी में आज बीजेपी और समाजवादी पार्टी फिरोजाबाद में वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे. फिरोजाबाद में जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव तो दूसरी ओर बीजेपी नेता अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे.
बता दें कि आज बीजेपी नेता अमित शाह अलग-अलग विधानसभा में रैलियां करेंगे. सुबह 11 बजे जसराना विधानसभा क्षेत्र के गांव नगला खौय्यातान में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी प्रत्याशी मानवेंद्र प्रताप सिंह लोधी के लिए एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र के नगला चूरा में गृहमंत्री अमित शाह प्रत्याशी ओम प्रकाश वर्मा के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करने आएंगे.
उधर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जिले की 4 विधानसभाओं में अलग-अलग प्रत्याशियों के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे. वह सुबह 11:50 बजे नसीरपुर क्षेत्र में प्रत्याशी सर्वेश यादव के समर्थन में जनसभा करेंगे. दोपहर 12:30 बजे पीडी जैन इंटर कॉलेज मैदान पर सपा प्रत्याशी सैफुर्रहमान उर्फ छुट्टन भाई के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर एक बजे टूंडला के ठाकुर बीरी सिंह इंटर कॉलेज में प्रत्याशी राकेश बाबू एडवोकेट के समर्थन में जनसभा करेंगे और दोपहर 1:45 बजे मुस्तफाबाद ग्राउंड जसराना में प्रत्याशी सचिन यादव के समर्थन में जनसभा करेंगे.