उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों के चयन में जुट गए हैं तो कई नेता अपनी सुविधानुसार दल बदल भी रहे हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में वोटिंग होगी. प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 22 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. जबकि पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में ही मतदान कराया जाएगा. और वही मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोटिंग होगी. इसी के साथ 10 मार्च को नतीजे आएंगे.
इसी बीच यूपी में सपा और कांग्रेस को भी बड़े झटके लगे हैं. कांग्रेस विधायक नरेश सैनी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं तो समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव भी भाजपा पार्टी में शामिल हो गए.