उत्‍तराखंड

6 अप्रैल को देहरादून आ सकते है केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का करेंगे निरीक्षण

केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 6 अप्रैल को देहरादून आ सकते हैं । इस दौरान वह निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने के साथ ही कुछ नई योजनाओं की सौगात उत्तराखंड को दे सकते हैं।केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय की ओर से गडकरी के उत्तराखंड आगमन के संबंध में शासन को पत्र लिखा गया है।हालांकि अभी तक उनका कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।

तो वही सूत्रों की मानें तो गडकरी नई दिल्ली से ही आर्थिक गलियारे के रूप में विकसित किए जा रहे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का सड़क मार्ग से होते हुए गणेशपुर या आशारोड़ी तक निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वह प्रेस को भी संबोधित कर सकते हैं।

Exit mobile version