केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के एक दिनी दौरे पर पार्टी के चुनाव अभियान का आगाज करने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. अमित शाह सुबह 11:25 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से वह देहरादून में रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गये हैं.
जनसभा संबोधित करने के बाद अमित शाह आईआरटीडी ऑडिटोरियम में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की एक बैठक लेंगे. इस दौरान वह पार्टी पदाधिकारियों को चुनावी सम्बन्ध में दिशा-निर्देश भी देंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम समेत पार्टी कोर कमेटी के सदस्य शामिल होंगे.
आज अमित शाह राज्य सरकार की घसियारी कल्याण योजना का भी शुभारंभ करेंगे.
Uttarakhand: Union Home Minister Amit Shah arrives in Dehradun. He will participate in various events in the state today.
— ANI (@ANI) October 30, 2021
Shah was received by Chief Minister Pushkar Singh Dhami at the airport. pic.twitter.com/STxw1hI35s