प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. बीते सात जुलाई के बाद यूनियन कैबिनेट की यह चौथी बैठक थी.
सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में जनता तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने पर गहन विचार विमर्श हुआ. सरकार ने मध्य प्रदेश में नीमच-रतलाम लाइन जो अभी भी सिंगल लाइन है उसे डबल करने की मंजूरी दी है. बता दें कि 133 किलोमीटर की इस लाइन पर लगभग 196 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इन दोनों लाइन के निर्माण होने से उद्योगों को बल मिलेगा.
📡LIVE NOW📡#Cabinet briefing by Union Ministers @PiyushGoyal and @ianuragthakur #CabinetDecisions
— PIB India (@PIB_India) September 29, 2021
Watch on PIB's🔽
YouTube: https://t.co/vleUNqW27K
Facebook: https://t.co/ykJcYlvi5b https://t.co/eHAY6uI9Nt
इस बैठक में यह सुनिश्चित किया गया है कि तीन वर्षों में इन दोनों रेलवे लाइनों को डबल करने के काम को पूरा कर लिया जाए.