ताजा हलचल

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने सहकार प्रज्ञा का किया अनावरण,कहा -एनसीडीसी के तहत किसानो को किया जायेगा प्रशिक्षित

0
सहकार प्रज्ञा का अनावरण करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक सहकारी समितियों में किसानों को एनसीडीसी द्वारा सहकार प्रज्ञा के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सहकार प्रज्ञा एनसीडीसी के द्वारा प्रशिक्षण के लिए समर्पित, लक्ष्मणराव इनामदार नेशनल एकेडमी फॉर कोऑपरेटिव रिसर्च एंड डेवलपमेंट जो की एनसीडीसी से संबंधित एवं वित्त पोषित है,देश भर में 18 क्षेत्रया प्रशिक्षण केन्द्रो के फेले अपने विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से एनसीडीसी की प्रशिक्षण क्षमता को 18 गुना तक बढ़ाने का संकल्प करती है। 

प्राथमिक सहकारी समितियों को तैयार करने का ज्ञान ,कौशल एवं संगठनात्मक क्षमताओं को अंतरण करने हेतु सहकर प्रज्ञा में 45 प्रशिक्षण मॉडल सम्मिलित है।जो की प्रधानमंत्री के आत्मा निर्भर भारत संकल्प में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

प्रशिक्षणकार्यक्रम का निम्नलिखित के अंतर्गत समर्थन किया जायेगा

1 ) प्राथमिक सहकारी
2 ) एफपीओ-सहकारिता
3 ) स्वयं सहायता समूह संघ
के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रमों का समर्थन किया जाएगा
4 ) एनसीडीसी योजनाएं,
5 ) भारत सरकार की १०००० एफपीओ गठन योजना,
6 ) भारत सरकार की कृषि इंफ्रा फंड योजना,
7 ) न्यूनतम खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की प्रधानमंत्री-एफएमई योजना,
8 ) भारत सरकार की डेयरी इन्फ्रा देव फंड योजना,
9 ) भारत सरकार की मत्स्य इंफ्रा देव कोष योजना,
10 ) भारत सरकार की पीएम मत्स्य सम्पदा योजना,
11 ) ग्रामीण देव योजनाओं का न्यूनतम
12 ) राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश की योजनाएँ

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version